खड़गपुर : दांतन थाना अंतर्गत आंगुवा बाजार-ललितापुर मोड़ इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने दो स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लूटेरों ने व्यवसायियों से सोने-चांदी के आभूषण सहित नगद राशि छीन कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार पीड़ित स्वर्ण व्यवसायियों के नाम राजू राना और नव राना हैं. दोनों रिश्ते मे भाई हैं.
Advertisement
दांतन में दो स्वर्ण व्यवसायी के साथ मारपीट व लूटपाट
खड़गपुर : दांतन थाना अंतर्गत आंगुवा बाजार-ललितापुर मोड़ इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने दो स्वर्ण व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लूटेरों ने व्यवसायियों से सोने-चांदी के आभूषण सहित नगद राशि छीन कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार पीड़ित स्वर्ण व्यवसायियों के नाम राजू राना […]
गौरतलब है कि मंगलवार की रात दोनों भाई अपनी सोने-चांदी की दुकान बंद करके घर के ओर जा रहे थे, तभी आंगुवा बाजार-ललितापुर मोड़ के बीच मुंह पर काले रंग का कपड़ा बांधे आठ से दस संख्या में बदमाश पहुंचे. दोनों भाइयों को घेर कर उनसे रुपये व गहने छीन लिये.
विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया. इसमें दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गये.स्थानीय लोगों ने दोनों भाइयों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद हमलावर बेलदा और ओडिशा सीमा की तरफ फरार हो गये. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement