दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने चाय विक्रेता अजय दास की मौत कै मामले में इस्पात नगर के जेसी बोस बस्ती निवासी सुनीति देवी मिश्रा (32) को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान पुलिस जांच अधिकारी ने एसीजेएम कोर्ट से उसके पुलिस रिमांड की मांग की.
कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद रिमांड पर भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह सिटी सेंटर के जंक्शन मॉल के समीप चाय विक्रेता अजय दास का फंदे से लगा शव पुलिस ने बरामद किया था. प्राथमिक जांच पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही थी. मृतक के पिता अशोक दास ने इसे साजिश के तहत हत्या करने का मामला बताकर थाने में मामला दर्ज कराया था.