इस्लामपुर : पूर्वजों के तांबे की हांडी के बंटवारे को लेकर छिड़े संघर्ष में चार लोग जख्मी हो गये है. घटना चाकुलिया थाना के दलिया बाजार इलाके में हुई है. गंभीर रूप से जख्मी हालत में एक को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. परिवारवालों की ओर से चाकुलिया थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
Advertisement
चार भाई जख्मी, एक की हालत चिंताजनक
इस्लामपुर : पूर्वजों के तांबे की हांडी के बंटवारे को लेकर छिड़े संघर्ष में चार लोग जख्मी हो गये है. घटना चाकुलिया थाना के दलिया बाजार इलाके में हुई है. गंभीर रूप से जख्मी हालत में एक को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. परिवारवालों की ओर से चाकुलिया थाने में शिकायत […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाकुलिया थाना के चौकाई इलाके के निवासी मोहम्मद जबीर आलम ने अपने भाई सलाम को घरेलू कार्यक्रम में भोजन पकाने के लिए पूर्वजों द्वरा दी गयी तांबे की हांडी दी थी.
लेकिन जब उसने हांडी वापस मांगा तो सलाम वापस करने से इंकार कर दिया. आरोप है कि जबीर के दलिया बाजार से लौटते समय सलाम अपने साथियों के साथ उसपर हमला कर दिया. जबीर को पिटता देख उसके भाई जाफर आलम व चचेरा भाई मुनजीर आलम, अली असगर वहां पहुंचे.
आरोप है कि सलाम व उसके साथियों ने उन चारों की पिटाई कर दी. खबर पाकर जबीर का भतीजा मुन्ना मुस्ताक मौके पर पहुंचकर जख्मियों को कानकी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां जबीर आलम की स्थिति चिंताजनक बताये हुए उसे इस्लामपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जबकि जबीर के भाई जाफर आलम व चचेरा भाई मनजीर आलम व अली असगर कानकी अस्पताल में चिकित्साधीन है.
जबीर का भतीजा मुन्ना मुस्ताक ने कहा कि पूर्वजों के तांबे की हांडी में पारिवारिक अनुष्ठान में भोजन पकाया जाता है. उस हांडी को लेकर सलाम ने उनसे चाचा व भाईयों की पिटाई की है. उसने चाचा को जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. चाकुलिया थाने में सलाम व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement