पुलिस ने पेश किया रघुनाथपुर महकमा कोर्ट में, मांगी गयी पुलिस रिमांड
Advertisement
फायरिंग में राजकुमार गमहरिया से गिरफ्तार
पुलिस ने पेश किया रघुनाथपुर महकमा कोर्ट में, मांगी गयी पुलिस रिमांड फायरिंग के कारणों का खुलासा, व्यवहृत पिस्टल को लेकर होगी पूछताछ पारबेलिया कैंप कॉलोनी में ससुराल होने के कारण लगा रहता था आना-जाना नितुरिया : छात्र गोलीकांड में नितुरिया थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजकुमार महतो को सरायकेला खरसावां (झारखंड) जिले के गमहरिया […]
फायरिंग के कारणों का खुलासा, व्यवहृत पिस्टल को लेकर होगी पूछताछ
पारबेलिया कैंप कॉलोनी में ससुराल होने के कारण लगा रहता था आना-जाना
नितुरिया : छात्र गोलीकांड में नितुरिया थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजकुमार महतो को सरायकेला खरसावां (झारखंड) जिले के गमहरिया स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया तथा मंगलवार को उसे रघुनाथपुर महकमा अदालत में पेश किया. एसीजेएम से समक्ष पुलिस जांच अधिकारी ने जांच के लिए 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की.कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की.
सनद रहे कि पारबेलिया तीन नंबर कॉलोनी में बीते 16 सितंबर को गोलीकांड की घटना हुई थी. जिसमें दो छात्र- परवेज़ अंसारी और मुकेश हाड़ी घायल हो गये थे. वे दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत है. दोनों की हालत नाजुक है. उनके गार्जियनों ने नितूरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें राजकुमार महतो पर संदेह जताया गया था. पुलिस ने जांच के क्रम में राजकुमार का फोटो तलाश किया. उसे घायलों के पास ले जाकर उसकी पुष्टि कराई गई. दोनों ने राजकुमार के हमलावर होने की पुष्टि की.
इसके बाद पुलिस की दो टीम राजकुमार की तलाश में जुट गई. उसका पैतृक आवास सरायकेला खरसावां (झारखंड) जिले के गमहरिया में है. पुलिस ने वहां छापेमारी की. लेकिन वह अपने घर में नहीं मिला. पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपना स्थल बदलता रहा. आखिरकार पुलिस टीम ने सोमवार को उसे उसके घर से ही दबोच लिया.
पुलिस अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किस मकसद से राजकुमार ने दोनों छात्रों पर गोली चलाई? पुलिस घटना में व्यवहृत पिस्टल की भी बरामदगी करना चाहती है. प्राथमिक पूछताछ में पिस्टल पर अधिकार को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है. राजकुमार का पारबेलिया कैंप कॉलोनी में ससुराल है और वह अक्सरहां अपने ससुराल आता-जाता रहता है. उसके रिश्तेदारों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement