सिलीगुड़ी : पुरानी रंजिश में बुधवार की सुबह पानीटंकी पुलिस आउट पोस्ट अंतर्गत राजीव नगर में एक व्यवसायी की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को सेवक रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इसको लेकर पानीटंकी पुलिस आउट पोस्ट में मामला दर्ज कराया गया है.
व्यवसायी ने अपने बयान में कहा कि वे राजीव नगर स्थित चौराहे पर अपनी बाइक खड़ी कर चाय पी रहे थे. इतने में कुछ युवकों ने वहां आकर बाइक हटाने को कहा. इस पर उन्होंने बाइक सही जगह खड़ी होने की बात कह उसे हटाने से इंकार कर दिया. इस पर आक्रोशित युवकों ने व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. पीड़ित व्यवसायी वार्ड नबंर 40 के प्रणामी मंदिर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं.