2.80 लाख रुपये के जाली नोट जब्त, दो-दो हजार रुपये के हैं सभी जब्त नोट
मालदा से जाली नोट सप्लायर से रुपये लेकर लौट रहा था तमिलनाडु
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिसकर्मियों ने तमिलनाडु में सक्रिय जाली नोट तस्कर को सियालदह स्टेशन के पास बेलियाघाटा रोड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू वी है. वह तमिलनाडु के कांचीपुरम का रहनेवाला है. उसे मंगलवार रात 10.45 बजे के आसपास पकड़ा गया.
उसके पास से दो लाख 80 हजार रुपये के जाली नोट मिले हैं. सभी नोट दो-दो हजार रुपये के हैं. डीसी (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि सियालदह स्टेशन के पास जाली नोटों की एक डील होनेवाली है. इस जानकारी के बाद इंटाली थाने की पुलिस के साथ मिलकर आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही थी.
मंगलवार देर रात 10.45 बजे के करीब एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों के बाद पकड़ा गया. जांच में उसके पास दो लाख 80 हजार रुपये मिले. सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी नोट नकली हैं. उसने बताया कि वह तमिलनाडु का रहनेवाला है. वहां जाली नोट सप्लाई के धंधे से जुड़ा है. मालदा से सप्लायर से जाली नोट लेकर वह वापस तमिलनाडु लौटनेवाला था. इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसे नोट सप्लाई करनेवाले तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है.