दालकोला : उत्तर बंगाल के दालकोला थाना के हाटबाड़ी इलाके में तीसरी कक्षा की छात्रा सोनाली मंडल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि बच्ची ने अपनी चाची व गृह शिक्षक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसी के कारण बच्ची की हत्या […]
दालकोला : उत्तर बंगाल के दालकोला थाना के हाटबाड़ी इलाके में तीसरी कक्षा की छात्रा सोनाली मंडल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि बच्ची ने अपनी चाची व गृह शिक्षक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसी के कारण बच्ची की हत्या कर उसे अलमारी में रखकर व बाद में झाड़ियों में फेंक दिया गया.
मृत बच्ची की चाची प्रियंका मंडल से पूछताछ में इसका खुलासा हुआ. चाची ने स्वीकार किया है कि गृह शिक्षक प्रदीप विश्वास के साथ उसके अवैध संबंध के कारण बच्ची की हत्या की गयी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को दोनों आरोपियों को इस्लामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया है. न्यायाधीश ने उन्हें सात दिनों के पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
इस्लामपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कड़ ने कहा कि दोनों के बीच अवैध संबंध है. बच्ची ने उसे देख लिया. इसे छिपाने के लिए बच्ची की हत्या कर दी गयी. पूछताछ में दोनों ने इस बात को स्वीकार कर लिया है. साक्ष्य जुटाने के लिए बुधवार को फॉरेंसिक टीम आ रही है. इस्लामपुर कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता संजय भावाल ने कहा कि अदालत ने आरोपियों को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. वहीं अपनी फूल सी बच्ची को खोने वाले पिता गीतानंद मंडल ने दोषियों की कड़ी सजा की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि 5 सितंबर सुबह 10.30 बजे हाटबाड़ी इलाके के निवासी गीतानंद मंडल की बेटी सोनाली घर से लापता थी. परिवारवाले काफी खोजबीन के बाद बेटी का पता नहीं लगा पाये तो दालखोला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी. शनिवार सुबह घर के पास ही एक झाड़ी से बच्ची का शव बरामद हुआ. पुलिस रायगंज से खोजी कुत्ते लाकर जांच करवायी. खोजी कुत्ता ने सुंघते हुए मृत बच्ची की चाची के आलमारी तक पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने चाची को गिरफ्तार कर लिया.
उससे पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. मृतका के परिजनों से पता चला है कि गीतानंद मंडल चार भाई है. छोटा भाई अविवाहित है. वह घर पर ही रहता है. तीन भाइयों की शादी हुई है. एक ही घर पर सभी अलग-अलग रहते है. गीतानंद मेघालय में लेंथ का काम करता है. जबकि दो भाई भी बाहरी राज्य में ही काम करते हैं. उनकी पत्नियां घर पर रहती हैं. सोनाली व उसके छोटे भाई को गृह शिक्षक प्रदीप सप्ताह में पांच दिन पढ़ाने आता था. सोनाली व उसका चचेरा भाई अर्थात आरोपी महिला के बेटे को शिक्षक पढ़ाते थे.
उस गृह शिक्षक के साथ महिला का अवैध संबंध था. सोनाली ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. 5 सिंतबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक घर पर पढ़ाने आया था. उस समय सोनाली शिक्षक को उपहार देने के लिए चाची के कमरे में गयी. उसी समय दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी व शव को अलमारी में छुपा दिया. शनिवार तड़के शव को घर के पीछे झाड़ी में फेंक दिया गया.