ताजपुर जूनियर बेसिक स्कूल की घटना
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा-2 ब्लॉक के ताजपुर जूनियर बेसिक स्कूल में कक्षा तीन व चार की छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. इस घटना में पीड़ित छात्राओं ने स्कूल के दो शिक्षकों पर यह आरोप लगाया है. इस घटना के खिलाफ सोमवार को छात्राओं के अभिभावकों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और फिर दोनों आरोपी शिक्षकों को पकड़ कर उनकी पिटाई भी की.
घटना की सूचना मिलते ही एगरा थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी और दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार, एगरा के ताजपुर जूनियर बेसिक स्कूल के दो पारा शिक्षक सरोज चंद्र जाना व मृणाल कांति दास पर स्कूल के कक्षा तीन व चार की छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दोनों शिक्षक काफी दिनों से ऐसा कर रहे थे, लेकिन शिक्षक के डर से वह घर पर इसकी जानकारी नहीं दे रहे थे. पिछले शनिवार को स्कूल की एक छात्रा ने अपने परिवारवालों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी.
इसके बाद सोमवार को स्थानीय लोगों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और आराेपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना की खबर पाकर स्थानीय बीडीओ रानी भट्टाचार्य भी वहां पहुंचीं. बीडीओ ने घटना को दुर्भाग्यजनक करार दिया और कहा कि ब्लॉक प्रशासन की ओर से घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जायेगी. वहीं, घटना के संबंध में एसडीपीओ अख्तर अली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कानून अपना काम करेगा.