हुगली : बेटियों से दुष्कर्म के आरोप में सौतेला पिता को गिरफ्तार किया गया. घटना भद्रेश्वर खुदीरामपल्ली की है. आरोपी है कि बापी सरदार ने 14 वर्ष पहले एक विधवा औरत से विवाह किया था.
महिला की तीन बेटियां हैं. परिवार चलाने के लिए महिला दूसरे के घरों में काम करने जाती है. इसी दौरान बापी घर में बेटियों को बेटियों के साथ दुष्कर्म करता था. इसमें बड़ी बेटी के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ. वह दसवीं कक्षा की छात्रा है और छह महीने की गर्भवती है.