22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में बेटी के सामने मां से किया दुष्कर्म

मालदा: सात साल की बेटी का हाथ-पैर व मुंह बांध कर उसके सामने उसी की मां पर पाशवीय अत्याचार चलाकर दुष्कर्म किया गया. इस घटना ओलड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत एक नंबर विमल दास कॉलोनी इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. वारदात की रात को ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद […]

मालदा: सात साल की बेटी का हाथ-पैर व मुंह बांध कर उसके सामने उसी की मां पर पाशवीय अत्याचार चलाकर दुष्कर्म किया गया. इस घटना ओलड मालदा थाना के साहापुर ग्राम पंचायत अंतर्गत एक नंबर विमल दास कॉलोनी इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

वारदात की रात को ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दुष्कर्म पीड़ित गृहवधू ने मालदा थाना में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद आज सुबह आरोपी सुकमल दास व उसके साथियों ने गृहवधू के घर में तोड़फोड़ कर लूटपाट किया. खबर मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि सुकमल दास के खिलाफ दुष्कर्म व जबरन घर में घुस कर अत्याचार करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी सुकमल दास पेशे से मोबाइल मेकनिक है. विगत शनिवार को गृहवधू अपनी बेटी को लेकर घर में अकेली ही थी. मौका पाकर सुकमल उसके घर में जाकर सबसे पहले बच्ची को दरवाजे के साथ गमछे से हाथ-पैर व मुंह बाध कर महिला की पिटाई की व उसके साथ दुष्कर्म किया.

इधर आरोपी द्वारा महिला को धमकी दिये जाने के कारण वह इस बात का जिक्र किसी से नहीं कर रही थी, लेकिन उसकी बेटी ने अपनी दादी को सबकुछ बता दिया. इसके बाद आस-पड़ोस के लोग भी जान गये. रविवार रात को गांव में पंच बिठा कर वहां सुकमल को बुलाया गया, लेकिन वह या उसके परिवार के कोई भी सदस्य पंच में नहीं आये. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सुकमल के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने का फैसला लेते हुए ओल्ड मालदा थाने में मामला दर्ज कराया. आज सुबह सुकमल ने पीड़िता के घर पर हमला किया. सामानों को तहस-नहस कर दिया व कई चीजें लूट लिया. पुलिस ने सुकमल को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें