हल्दिया : अपने प्रेमी के साथ जा रही 15 वर्षीया किशोरी के साथ चार युवकों के गैंगरेप की घटना में पीड़िता के अस्पताल में दम तोड़ने के बाद पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने की कोशिश की धारा प्रयोग करनेवाली है. पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है. पुलिस की तरफ से कहा गया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब उनके खिलाफ आइपीसी की धारा (306, पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने की कोशिश) का मामला जुड़ेगा.
मौजूदा समय में सभी आरोपी दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में हैं. इसके कारण अदालत में नये धारा के प्रयोग करने का आवेदन किया जायेगा. पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों ने काफी हैवानियत का परिचय देते हुए यह अपराध किया है. इसके कारण उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि मामले की सुनवाई अदालत में जल्द शुरू हो सके, जिससे सभी आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा सख्त सजा मिले.