नगरपालिका बस स्टैंड के पीछे हुई वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
खिड़की का ग्रिल काटकर डॉक्टर के घर में लाखों की चोरी
नगरपालिका बस स्टैंड के पीछे हुई वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस बालुरघाट :एक दुस्साहसिक चोरी की घटना में अपराधियों ने सरकारी चिकित्सक के घर की खिड़की के ग्रिल काटकर कमरे की अलमारी से 16 हजार रुपये नकद समेत 16 ग्राम सोना के गहनों की चोरी की है. सोमवार की रात को हुई घटना […]
बालुरघाट :एक दुस्साहसिक चोरी की घटना में अपराधियों ने सरकारी चिकित्सक के घर की खिड़की के ग्रिल काटकर कमरे की अलमारी से 16 हजार रुपये नकद समेत 16 ग्राम सोना के गहनों की चोरी की है. सोमवार की रात को हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित सरकारी चिकित्सक गोलाम मुर्तजा ने बालुरघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
हालांकि खबर लिखे जाने तक इस वारदात के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि गोलाम मुर्तजा मूल रुप से मुर्शिदाबाद जिले के गोविंदपुर के निवासी हैं. वे फिलहाल बालुरघाट थानांतर्गत कामारपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर चिकित्सक तैनात हैं.
जानकारी अनुसार बीती देर रात को चोर चिकित्सक के कमरे में खिड़की के ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए. उसके बाद सोने के कमरे से चाबी निकालकर अलमारी खोली और उसमें रखे नकद रुपये और गहने लेकर चंपत हो गये. सुबह होने पर दंपती को चोरी की जानकारी मिली. चिकित्सक ने बताया कि बीती रात उनके बच्चे को दवा खिलाकर वे लोग जल्द ही सो गये. सुबह उठकर देखा कि अलमारी खुली हुई है और सामान बिखरे पड़े हैं.
गनीमत है कि उन लोगों को शारीरिक हानि नहीं हुई. बालुरघाट थना के आईसी जयंत दत्त ने बताया कि चोरी की वारदात में कौन लोग जुड़े हैं उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement