हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर में पिता के सामने से बेटे को कुछ बदमाश खींच कर ले गये और फिर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान विश्वजीत बाग (30) के रूप में हुई है. वह भगवानपुर थाना में मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के निमकबाड़ का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को विश्वजीत अपने पिता के साथ एक रिश्तेदार के घर जा रहा था. उसी समय, कुछ बदमाश चेहरे पर काला कपड़ा बांध कर आये और उसे पिता के सामने की पीटना शुरू कर दिया.
इसके बाद वह उसे पीटते-पीटते वहां से ले गये. पिता ने भी अपने बेटे को बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगायी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद वह भगवानपुर थाने पहुंचे और पुलिस को लेकर घटनास्थल पर आये. पुलिस ने इलाके में तलाशी शुरू की तो एक खाल के पास विश्वजीत को लहुलुहान अवस्था में पाया गया. पुलिस की मदद से उसे भगवानपुर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है.