36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के सामने से बेटे को खींच कर की हत्या

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर में पिता के सामने से बेटे को कुछ बदमाश खींच कर ले गये और फिर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान विश्वजीत बाग (30) के रूप में हुई है. वह भगवानपुर थाना में मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के निमकबाड़ का रहनेवाला था. […]

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर में पिता के सामने से बेटे को कुछ बदमाश खींच कर ले गये और फिर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान विश्वजीत बाग (30) के रूप में हुई है. वह भगवानपुर थाना में मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के निमकबाड़ का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को विश्वजीत अपने पिता के साथ एक रिश्तेदार के घर जा रहा था. उसी समय, कुछ बदमाश चेहरे पर काला कपड़ा बांध कर आये और उसे पिता के सामने की पीटना शुरू कर दिया.

इसके बाद वह उसे पीटते-पीटते वहां से ले गये. पिता ने भी अपने बेटे को बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगायी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद वह भगवानपुर थाने पहुंचे और पुलिस को लेकर घटनास्थल पर आये. पुलिस ने इलाके में तलाशी शुरू की तो एक खाल के पास विश्वजीत को लहुलुहान अवस्था में पाया गया. पुलिस की मदद से उसे भगवानपुर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्याकांड को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है.

तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मोहन माइती ने उसे तृणमूल कार्यकर्ता बताया है और इसके पीछे भाजपा का हाथ बता रही है. जबकि, भाजपा ने आरोपों को खारिज कर दिया है. घटना के संबंध में एगरा के एसडीपीओ अख्तर अली ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें