कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के निमता थानांतर्गत पूर्व अलीपुर इलाके में शनिवार देर रात पति की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. देर रात ही व्यक्ति का शव उसके घर के पास की झाड़ी के पास से बरामद किया गया. मृतक के परिवारवालों ने उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसके आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार महिला का नाम अनिता मंडल है. मृतक का नाम संजीव मंडल (38) था. वह निमता के पूर्व अलीपुर का रहनेवाला था. पेशे से लकड़ी मिस्त्री का काम करता था. बताया जाता है कि शनिवार की रात को उसके घर के पास उसके गले की नली कटा हुआ शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अनिता ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है. उसने पुलिस को बताया कि हर रोज पति उसे मारा-पीटा करता था, इसे लेकर शनिवार को भी घर में रात में विवाद हुआ और फिर धारदार हथियार से पति पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को पास की झाड़ी में फेंक दिया था. घर में खून के दाग भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे और कोई वजह है या नहीं? इसका भी पता लगाया जा रहा है.