घटना के बाद से आरोपी पति व ससुराल के लोग फरार
Advertisement
दहेज नहीं मिलने पर गृहवधू की हत्या का आरोप
घटना के बाद से आरोपी पति व ससुराल के लोग फरार मालदा : तयशुदा दहेज नहीं मिलने से एक पति और ससुरालियों पर गृहवधू को प्रताड़ित कर हत्या करने के बाद सीलिंग पंखे से झुलाने का आरोप लगा है. गुरुवार की सुबह यह घटना मानिकचक थानांतर्गत चौकी मिर्जादपुर ग्राम पंचायत के कोयरीटोला गांव में हुई […]
मालदा : तयशुदा दहेज नहीं मिलने से एक पति और ससुरालियों पर गृहवधू को प्रताड़ित कर हत्या करने के बाद सीलिंग पंखे से झुलाने का आरोप लगा है. गुरुवार की सुबह यह घटना मानिकचक थानांतर्गत चौकी मिर्जादपुर ग्राम पंचायत के कोयरीटोला गांव में हुई है जिसके बाद गृहवधू के परिवारवालों ने दामाद और ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस सूत्र के अनुसार मृत गृहवधू का नाम पायल बीबी (19) है.
जानकारी अनुसार करीब नौ माह पहले गांव के ओबैदुर रहमान के साथ पायल बीबी का विवाह हुआ था. विवाह के बाद भी लड़की वाले की कमजोर आर्थिक हालत के चलते टीवी और शो-केस बकाया थे. उसके लिये पति और ससुरालवाले तरह तरह से महिला पर अत्याचार करते थे. इस तरह से नौ माह तक दहेज के सामान नहीं मिलने पर ससुरालियों ने गृहिणी पर अत्याचार बढ़ा दिया था. आरोप है कि दहेज को लेकर गृहिणी को मायके जाने नहीं दिया जाता था.
मृतका की मां हसीना बीबी का आरोप है कि शादी में जितना उनसे बन पड़ा उतना दहेज उन्होंने दिया. केवल टीवी और शो-केस नहीं दे सके हैं. रुपये की कमी के चलते उसका इंतजाम नहीं हो सका था. इस छोटी सी बात के लिये ससुरालवालों ने उनकी बेटी पर पाशविक अत्याचार करने लगे. गांववालों के मुंह से उन्होंने बेटी की मौत के बारे में सुना तो जाकर देखा कि बेटी सिलिंग से लटक रही है. घर में कोई नहीं है. बेटी के गले और शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के निशान थे. उन्हें आशंका है कि पायल की गला दबाकर उन्होंने हत्या कर दी और उसे सिलिंग से लटका दिया. उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. उसकी हत्या की गयी है. स्थानीय लोगों ने भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की है.
उन्होंने मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है. इसी मांग के बाद मानिकचक के बीडीओ सुरजीत पंडित मजिस्ट्रेट के रुप में उपस्थित हुए. मानिकचक थाना के ओसी देवव्रत चक्रवर्ती की उपस्थिति में शव को अंत्यपरीक्षण के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल भेजा है. ओसी देवव्रत चक्रवर्ती ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच शुरु की गयी है. ससुरालियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement