कोलकाता : नेताजी नगर थाना अंतर्गत अशोक एवेन्यू स्थित एक इमारत में रहनेवाले वृद्ध दंपती दिलीप मुखर्जी (80) और स्वपना मुखर्जी (72) की हत्या के आरोप में पुलिस ने मिस्त्री मोहम्मद हमरूज आलम (38) को गिरफ्तार किया है.
प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस का कहना है कि महज करीब 70 हजार रुपये व नकदी के लिए वृद्ध दंपती की हत्या कर दी गयी. गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से करीब 40 हजार रुपये मिले हैं. आरोपी ने वृद्ध दंपती के घर में करीब पांच दिनों तक काम किया था. उसे घर की पूरी जानकारी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बिहार के कटिहार भाग गया था. आरोपी की पृष्ठभूमि की जांच करने के बाद पुलिस ने बताया कि पहले इसके खिलाफ कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं हुए हैं.