सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एनजेपी थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात एनजेपी के डीएस कॉलोनी तथा श्रीनगर कॉलोनी में अभियान चलाकर भारी मात्रा देशी-विदेशी शराब जब्त करने के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनजेपी पुलिस ने गुरुवार रात उस इलाके में छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जब्त किये गये. इसके साथ पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त परितोष दत्ता तथा परिमल सरकार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन दोनों ने शराब का ठेका चलाने की बात स्वीकार की है. शुक्रवार को उन दोनों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एनजेपी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.