हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी में एक स्कूल के सेप्टिक टैंक से सात दिनों से लापता छात्र का शव बरामद हुआ. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. छात्र की पहचान विश्वजीत पात्र (17) के रूप में हुई है.
वह तालपाटी कोस्टल थाना क्षेत्र में वाशिलचक का रहनेवाला था और दक्षिण खेजुरी वाणीमंच हाई स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह खेजुरी के तालपाटी कोस्टल थाना क्षेत्र में वाशिलचक स्थित अमृत भारती स्कूल के पास से काफी दुर्गंध आ रहा था, स्थानीय लोगों ने जब खोज-बीन शुरू की तो स्कूल के सेप्टिक टैंक में सड़ा-गला शव बरामद हुआ. स्थानीय लाेगों ने इसकी जानकारी तालपाटी कोस्टल थाना पुलिस को दी और पुलिस वहां पहुंच शव को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला. विश्वजीत के स्कूल ड्रेस को देख कर उसकी शिनाख्त की गयी.