कोलकाता : साउथ पोर्ट थाना इलाके में एक महिला बॉक्सर से कुछ युवकों ने मारपीट की. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 11.20 बजे की है. इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम राहुल शर्मा (20), शेख फिरोज (20), वसीम खान (24) बताये गये हैं. सूत्रों के अनुसार केएम सरणी की रहनेवाली महिला बॉक्सर सुमन कुमारी अपनी स्कूटी ने कार्यालय जा रही थीं.
बीके रोड व रिमाउंट रोड क्रॉसिंग के पास बस पकड़ने के क्रम में कुछ युवक सुमन कुमारी की स्कूटी के सामने आ गये. आरोप है कि युवकों ने उन्हें अपशब्द कहे. इसके बाद सुमन आगे बढ़ गयीं. हालांकि बस जैसे ही अगले सिग्नल यानी डीएच रोड व रिमाउंट रोड क्रॉसिंग पर थमी, वैसे ही तीनों युवक बस से उतरे और सुमन कुमारी से मारपीट करने लगे. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. मामले की शिकायत साउथ पोर्ट थाना में दर्ज करायी गयी है. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354, 506, 509 और 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है.