लिलुआ थाना के भट्टोनगर इलाके की है घटना
Advertisement
रंगदारी मांगने के आरोप में तृणमूल के दो नेता गिरफ्तार
लिलुआ थाना के भट्टोनगर इलाके की है घटना हावड़ा : जमीन व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो स्थानीय तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम श्यामल सरकार और अमित राय हैं. घटना लिलुआ थाना अंतर्गत भट्टोनगर इलाके की है. शिकायतकर्ता राजू प्रसाद चौरसिया जमीन व्यवसायी के […]
हावड़ा : जमीन व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो स्थानीय तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम श्यामल सरकार और अमित राय हैं.
घटना लिलुआ थाना अंतर्गत भट्टोनगर इलाके की है. शिकायतकर्ता राजू प्रसाद चौरसिया जमीन व्यवसायी के अलावा कारखाना के मालिक हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में 13 लाख रुपये रंगदारी दे चुके हैं. बावजूद इसके पांच लाख रुपये की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि 2 जून को श्यामल, अमित और उसके कुछ साथी उनके पास पहुंचे और जबरन 50 हजार छीन लिये. बाकी के साढ़े चार लाख रुपये जल्द देने को कहा. बकाया रकम नहीं देने पर जान से मारने और व्यवसाय बंद करने की भी धमकी दी गयी.
पिछले कुछ दिनों से साढ़े चार लाख रुपये देने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. पीड़ित ने कहा कि वह डर से चुप थे लेकिन कट मनी लेने को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से की जा रही कार्रवाई के बाद वह थाना पहुंचे और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने सोमवार रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया, वहां से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. वहीं चकपाड़ा-आनंदनगर ग्राम पंचायत की प्रधान मोनिका दे ने कहा कि आरोपियों का तृणमूल कांग्रेस से कोई नाता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement