36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या

कोलकाता/मुर्शिदाबाद : राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. शनिवार तड़के मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना क्षेत्र के हलशानापाड़ा गांव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर और बम फेंककर हत्या कर दी गयी. घटना में तृणमूल का एक कार्यकर्ता घायल हुआ है, जिसे […]

कोलकाता/मुर्शिदाबाद : राज्य में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. शनिवार तड़के मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना क्षेत्र के हलशानापाड़ा गांव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर और बम फेंककर हत्या कर दी गयी.

घटना में तृणमूल का एक कार्यकर्ता घायल हुआ है, जिसे गोली लगी है. मृत तृणमूल कार्यकर्ताओं की पहचान खैरुद्दीन शेख (40), सोहेल राणा (22) व रहिदुल शेख (32) के रूप में की गयी है. घटना में घायल तृणमूल कार्यकर्ता का नाम शब्बीर शेख (40) बताया गया है. इस घटना में तृणमूल ने कांग्रेस व भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है.

खबरों में बताया गया है कि मुर्शिदाबाद में अज्ञात लोगों ने तृणमूल के कार्यकर्ताओं खैरुद्दीन शेख और सोहेल राणा के घर में घुस कर बम फेंका, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में खैरुद्दीन के बेटे मिलान शेख ने कहा कि हम सो रहे थे, तभी अचानक हमारे घर पर बम फेंक दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गयी.
मिलान ने बताया कि कुछ दिन पहले बदमाशों ने उनके चाचा की भी हत्या कर दी थी. उसने इस घटना के लिए कांग्रेस के कुछ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. मुर्शिदाबाद के टीएमसी नेता अबु ताहेर ने बताया कि मरने वाले टीएमसी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने बताया कि एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के लिए कांग्रेस और दो की हत्या के लिए भाजपा जिम्मेदार है. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तार नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें