कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने महानगर स्थित एक होटल में छापेमारी कर सोने के छह बिस्कुट जब्त करने के साथ चार लोगों गिरफ्तार कर लिया. जब्त सोने का कुल वजन छह किलोग्राम है और उनकी कीमत 2.01 करोड़ रुपये बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले डीआरआइ अधिकारियों को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सोने की एक बड़ी खेप म्यांमार से तस्करी कर महानगर लायी गयी है.
इस सूचना के बाद डींआरआइ ने महानगर के एमजी रोड व रवींद्र सरणी क्रॉसिंग के पास स्थित एक होटल में छापेमारी की और सोना जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच के बाद डीआरआइ की ओर से बताया गया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सोने की डिलीवरी की जानी थी.
गुरुवार को आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां उन्हें 27 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच संबंधी मामले के कारण डीआरआइ की ओर से आरोपियों के नाम नहीं बताये गये. वहीं कुछ दिनों पहले डीआरआइ की टीम ने डानकुनी टोल प्लाजा के पास सिलीगुड़ी से कोलकाता आ रही एक बस से 8 किलोग्राम सोना, 74 किलोग्राम चांदी के गहने और 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया था. इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी.