वाहन से आये पांच अपराधी जबरन उठा ले गये अपने वाहन से
अपहृत की बहन ने किसी के साथ विवाद होने से किया इंकार
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पात नगर बी- जोन स्थित नागार्जुन इलाके से मंगलवार की देर संध्या पांच अपराधियों ने लालटू वीरवंशी का कार से अपहरण कर लिया. वह नागार्जुन रोड इलाके के 17/ 2 क्वार्टर में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है. शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. अपहरण के कारणों का खुलास नहीं हो सका है.
लालटू अपने घर के सामने खड़ा था. अचानक पांच युवक आये एवं उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसे सफेद रंग की इंडिका कार में बिठा कर फरार हो गये. लॉटरी विक्रेता ने उनका विरोध भी किया. लालटू की बहन मौसमी ने बताया कि लालटू के साथ किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी. उसका चारपहिया वाहन है, किराए पर देकर परिवार चलाता है. अचानक उसे अगवा करने का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लालटू डीएसपी का क्वार्टरों की खरीद बिक्री के व्यवसाय से जुड़ा था. वह तृणमूल का समर्थक था. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.