21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री मलय की भाभी, भतीजी के शव आवास से बरामद

बड़े भाई अधिवक्ता असीम घटक की मौत हुई थी दो वर्ष पहले डूबने से घर अंदर से था बंद, दुर्गंध आने के बाद हुई जांच, दरवाजा तोड़ घुसी पुलिस आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय सह पीएचइडी मंत्री मलय घटक के बड़े भाई स्व. असीम घटक की पत्नी जयश्री घटक तथा उनकी पुत्री […]

बड़े भाई अधिवक्ता असीम घटक की मौत हुई थी दो वर्ष पहले डूबने से

घर अंदर से था बंद, दुर्गंध आने के बाद हुई जांच, दरवाजा तोड़ घुसी पुलिस

आसनसोल : राज्य के श्रम, विधि व न्याय सह पीएचइडी मंत्री मलय घटक के बड़े भाई स्व. असीम घटक की पत्नी जयश्री घटक तथा उनकी पुत्री नीलम घटक ने आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों की सूचना पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उनके शवों को बरामद किया तथा उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दोनों हिन्दुस्तान पार्क स्थित आवास में रह रही थी. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मंत्री श्री घटक राज्य मुख्यालय से सीधे श्मशान घाट पहुंचे. उनके परिजनों में भारी शोक है. सनद रहे कि पेशे से अधिवक्ता रहे असीम घटक की मौत दो साल पहले मोहलया के दिन दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई थी.

सोमवार को हिन्दुस्तान पार्क के मकान में घर पर सब्जी पहुंचाने वाले मोहम्मद एजाज ने घर से दुर्गंध निकलते पाया. उसने घर का दरवाजा भी खटखटाया. लेकिन अंदर से किसी तरह की कोई आवाज नहीं मिली. उसने घटना की सूचना आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस अधिकारियों को दी.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस अधिकारियों ने घर के दरवाजा में लगे ताले को काटकर अंदर प्रवेश किया. घर के अंदर दोनों शव सड़ चुके थे. उनसे ही दुर्गंध आ रही थी. आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस अधिकारियों ने दोनों शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया.

सनद.रहे कि दो साल पहले भी मंत्री मलय घटक के बड़े भाई असीम घटक की दामोदर नदी में स्नान करने के क्रम मे डूब कर मौत हो गयी. स्थानीय पार्षद स्वपन बनर्जी ने बताया कि दोनों किसी से अधिक मिलती-जुलती नहीं थी. सोमवार की दोपहर को एजाज ने जब घर से दुर्गंध मिलने की बात बतायी तो वे उसके घर पर जाकर जानकारी ली.

घर की दीवार लांघकर जब घर में दाखिल होकर घर के दरवाजे पर ईंट मारी तो भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो एमएमआईसी (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक को पूरा वाकया बताया. इसके बाद ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ने की अनुमति दी. दरवाजा को गैस कटर से काटने के बाद घर में दाखिल होकर देखा तो दोनों के शव जमीन पर पड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें