बालुरघाट : प्रेमिका के साथ फोन पर बात करते हुए प्रेमी युवक ने गले में फंदा लगा लिया. मृत युवक का नाम शुभंकर (19) है. वह बाहरी राज्य में मजदूरी करता है. बुनियादपुर नगरपालिका के रसीदपुर इलाके का निवासी है. मंगलवार को घर के पास एक आम के पेड़ पर शुभंकर का लटकता शव पुलिस ने बरामद किया. बंसीहारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट सदर अस्पताल में भेज दिया है. बंसीहारी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जानकारी मिली है कि शुभंकर दिल्ली में श्रमिक का काम करता है. कुछ दिनों पहले वह दिल्ली से घर वोट देने के लिए आया था.
जलपाईगुड़ी की एक लड़की के साथ लंबे समय से उसका प्रेम संबंध है. आरोप है कि सोमवार देर रात तक शुभंकर अपनी प्रेमिका से बात करता रहा. इसके बाद घर को बाहर से बंद कर दिया व खुद पेड़ से लटककर आत्महत्या कर लिया. इस दौरान वह कान में हेडफोन लगाकर प्रेमिका से बात कर रहा था. सुबह परिवार के लोग जब जागे तो देखा दरवाजा बाहर से बंद है. शुभंकर का बड़ा भाई अन्य दरवाजे से बाहर निकला तो उसकी नजर घटना पर पड़ी.
घटना की खबर बंसीहारी थाना पुलिस को दी गयी. शुभंकर के मामा तापस विश्वास ने बताया कि शुभंकर दिल्ली में काम करता था. वह मतदान करने के लिए घर लौटा था. परिवार में कोई समस्या नहीं थी. जलपाईगुड़ी की लड़की से उसका प्रेम संबंध था. प्रेम में धोखा या किसी प्रताड़ना के कारण उसने आत्महत्या की है. बंसीहारी थाना पुलिस ने बताया कि कान में हेड फोन लगाकर किसके साथ अंतिम बार बात किया इसकी खोज की जा रही है.