मेदिनीपुर से इलाज के लिए काशीपुर में एक रिश्तेदार के यहां आयी थी
Advertisement
लापता महिला का तालाब से शव बरामद
मेदिनीपुर से इलाज के लिए काशीपुर में एक रिश्तेदार के यहां आयी थी मंगलवार सुबह तालाब से मिला शव, घरवालों के अलावा इलाके के लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ कोलकाता : उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में सोमवार शाम 6.30 बजे से लापता एक महिला को अचेत हालत में घर के पास के तालाब […]
मंगलवार सुबह तालाब से मिला शव, घरवालों के अलावा इलाके के लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
कोलकाता : उत्तर कोलकाता के काशीपुर इलाके में सोमवार शाम 6.30 बजे से लापता एक महिला को अचेत हालत में घर के पास के तालाब से मंगलवार सुबह बरामद किया गया. तुरंत उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. महिला की शिनाख्त विष्णुप्रिया साव (43) के रूप में हुई है.
वह मेदिनीपुर की रहनेवाली थी. खबर पाकर काशीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर के सदस्यों ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि मेदिनीपुर से अपने पति कार्तिक साव के साथ विष्णुप्रिया काशीपुर रोड में इलाज के लिए रिश्तेदार के घर आयी थी.
सोमवार शाम 6.30 बजे के बाद से वह अचानक कमरे से रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी. काशीपुर थाने में उसके लापता होने की सूचना दी गयी थी. इसके बाद से घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे. उसका शव तालाब में कैसे पहुंचा, उसने खुद आत्महत्या कि या किसी साजिश की शिकार हो गयी, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement