मालबाजार : मालबाजार ब्लॉक के उदलाबाड़ी इलाके में दो बदमाशों ने एक ड्राइवर को बेहोश करने के बाद गाड़ी को लेकर भाग निकला. माल थाना ओसी शांता शील की तत्परता से ड्राइवर को बचा लिया गया है. हालांकि गाड़ी की खोज की जा रही है. ड्राइवर मनोज सरकार का घर दक्षिण उदलाबाड़ी इलाके में है.
Advertisement
ड्राइवर को बेहोश कर जंगल में फेंका, गाड़ी लूटी
मालबाजार : मालबाजार ब्लॉक के उदलाबाड़ी इलाके में दो बदमाशों ने एक ड्राइवर को बेहोश करने के बाद गाड़ी को लेकर भाग निकला. माल थाना ओसी शांता शील की तत्परता से ड्राइवर को बचा लिया गया है. हालांकि गाड़ी की खोज की जा रही है. ड्राइवर मनोज सरकार का घर दक्षिण उदलाबाड़ी इलाके में है. […]
मनोज सरकार ने बताया कि बीते गुरुवार को मालिक राहुल बौमिक के एक रिश्तेदार को कूचबिहार पहुंचाकर लौटते समय खागड़ाबाड़ी मोड़ पर चाय पीने के लिए रुका था. तभी दो लोगों ने मुश्किल में फंसा बताकर लिफ्ट मांगा. उसने उनलोगों को गाड़ी में चढ़ा लिया.
कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी के पीछे रखा पानी के बोतल से पानी पिया. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं था. जब होश आया तो उसने खुद को जंगल में पड़ा पाया. उसने बताया कि उसके रुपए, मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी कुछ भी नहीं था. स्थानीय लोगों से पता चला कि यह शालकुचा इलाका है. उन्हीं की मदद से वह थाने पहुंचा. वहीं से उसने अपने इलाके के पंचायत सदस्य मीठु चंद को फोन पर घटना की जानकारी दी.
पंचायत सदस्य ने घटना की जानकारी माल थाना ओसी शांता शील को दी. फोन के लोकेशन के अनुसार विवरण लिया गया. इसके बाद गाड़ी के मालिक राहुल भौमिक व कुछ लोग जाकर ड्राइवर को वहां से लेकर आये. माल थाना सूत्रों से पता चला है कि असम के योगीखोपरा के पास शालकुचा इलाके में ड्राइवर को उतारकर दो बदमाश गाड़ी लेकर भागा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement