अलीपुरद्वार : बीते 6 मई को अलीपुरद्वार जिले के पाटकापाड़ा जाने वाली सड़क किनारे चाय बागान के पास एक सिर कटा शव बरामद हुआ था. आज तक उसका सिर पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. बाद में अलीपुरद्वार के 18 नंबर वार्ड के एक परिवार ने शव को परिवार सदस्य खोकन चौधरी के होने का दावा किया.
शनिवार को इस हत्या में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया है. बीते सात दिनों से हत्या को लेकर जिला पुलिस काफी अंधेरे में है. इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को छानबीन का रास्ता मिलेगा. अलीपुरद्वार जिला पुलिस सूत्रों से पता चला है कि खोकन का सिरविहीन शव केस का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
एक बाद एक घटनाओं को लेकर जिला पुलिस विभाग कापी परेशानी में है. शुक्रवार को सिरविहीन शव केस में पाटकापाड़ा के राजेन गोंसाई व अरविंद नगर के एक टोटो चालक चंदन दास को गिरफ्तार किया. शनिवार को दोनों को अदालत में पेश कर 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वहीं अदालत परिसर में दोनों आरोपियों ने खुद कोनिर्दोष बताया.