इकबालपुर इलाके के कार्ल मार्क्स सरणी की घटना
लोगों के कब्जे से छुड़ा कर युवक को थाने ले गयी पुलिस
कोलकाता : इकबालपुर इलाके में एक व्यक्ति को बच्चा चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़ कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. घटना इकबालपुर इलाके के कार्ल मार्क्स सरणी में गुरुवार रात करीब 10.30 बजे हुई.
खबर पाकर साउथ पोर्ट थाने की पुलिस वहां पहुंची और युवक को लोगों से छुड़ा कर अपने साथ थाने ले गयी. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि इलाके से एक किशोर लापता हो गया था. कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात को उस किशोर को भूकैलाश मैदान में देखा गया. लेकिन कुछ ही मिनटों में फिर से वह लापता हो गया. उसी इलाके के आसपास लोगों ने अज्ञात युवक को घूमता देख उसे बच्चा चोर बता कर पीटने लगे.
पुलिस थाने में ले जाकर युवक से काफी पूछताछ की, लेकिन किशोर को अगवा करने के सिलसिले में कोई सटिक भूमिका उसकी नहीं मिली, इसके बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया. इस घटना को लेकर काफी देर तक इलाके के लोग गुस्से में थे. वहीं बाद में बच्चे को भूकैलाश मैदान से ही ढूंढ निकाला गया.