मदारीहाट: बरात आये 40 बरातियों को रंगबाजी दिखानी महंगी पड़ गयी. कन्या पक्ष ने इन्हें तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा. कन्या पक्ष के अभिभावकों ने साफ कर दिया कि इस तरह के दूल्हे को जीवन साथी बनाना तो दूर की बात, एक पल के लिए भी बेटी साथ नहीं रहेगी. जानकारी के मुताबिक छोटे-मोटे एक-दो विवाद के बावजूद विवाह की रस्में अच्छे से संपन्न हो गयी. लेकिन दूल्हा, उसके अभिभावकों और बरातियों ने विदाई के समय अपना असली रंग दिखाना शुरू किया.
Advertisement
दहेज के लिए विवाद करना महंगा पड़ा, कन्या पक्ष ने दूल्हा व बरातियों को बनाया बंधक
मदारीहाट: बरात आये 40 बरातियों को रंगबाजी दिखानी महंगी पड़ गयी. कन्या पक्ष ने इन्हें तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा. कन्या पक्ष के अभिभावकों ने साफ कर दिया कि इस तरह के दूल्हे को जीवन साथी बनाना तो दूर की बात, एक पल के लिए भी बेटी साथ नहीं रहेगी. जानकारी के मुताबिक छोटे-मोटे […]
दहेज का बाकी 20 हजार रुपये नहीं मिलने पर उन्होंने कन्या पक्ष के साथ झमेला शुरू कर दिया. कहासुनी ने देखते-देखते हाथापाई का रूप ले लिया. दूल्हे का बहनाई खाट के स्टैंड से नई दुल्हन को मारने के लिये उठा. इसके बाद शादी का घर रणक्षेत्र में बदल गया.
लड़के वालों के आचरण से नाराज कन्या पक्ष ने दूल्हे व उसके परिवार समेत 40 बारातियों को बंधक बना लिया. दो दिन तक बंधक रहने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से 35 बरातियों को छुड़ाया गया. लेकिन दूल्हा और दूल्हे के पिता अभी भी लड़की के घर में ही बंधक हैं.
लड़की के पिता का कहना है कि जबतक लड़के वाले विवाह में हुआ पूरा खर्च नहीं लौटाते हैं, तबतक उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा. यह घटना अलीपुरद्वार जिले के पश्चिम मदारीहाट इलाके की है. तीन तारीख की शाम को दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद बरातियों को बंधक बना लिया गया.
जानकारी के मुताबिक कूचबिहार जिले के सुटकीबाड़ी निवासी अबुबकर सिद्दीकी के साथ पश्चिम मदारीहाट निवासी अनवर हुसैन के बाटी की शादी तय हुई थी. शादी में 60 हजार रुपये दहेज तय हुआ था. इसमें से 20 हजार रुपये बाकी होने को लेकर वर पक्ष ने झमेला शुरू किया. इसी से बात बिगड़ गयी. अभी भी दूल्हे और उसके पिता को मुक्त नहीं कराया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement