कुमारग्राम : नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार की इस घटना के बाद से अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक में चर्चा का बाजार गर्म है. पुलिस सूत्र ने बताया कि आरोपी का नाम सहदेव बसुमाता है. वह कुमारग्राम ब्लॉक के कामाख्यागुड़ी एक नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम नारारथली इलाके का निवासी है. आज उसे अलीपुरद्वार की सीजेएम अदालत में पेश करने पर सीजेएम ने उसे चार रोज के रिमांड पर भेजा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
जानकारी अनुसार आरोपी सहदेव बसुमाता ने नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों से मोटी रकम ऐंठी है. इसको लेकर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने आरोपी को कामाख्यागुड़ी रेलवे स्टेशन संलग्न इलाके से गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को पीड़ितों ने सहदेव बसुमाता के खिलाफ कामाख्यागुड़ी पुलिस फाड़ी में शिकायत दर्ज करायी. शुक्रवार की रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है