12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा फरार रोमानियाई

कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में एटीएम काउंटर में स्किमर मशीन लगाकर ग्राहकों का डेटा चुराने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने दक्षिण कोलकाता को जोधपुर पार्क से एक व दिल्ली के द्वारका इलाके से रोमानियाई गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस गिरोह का चौथा फरार आरोपी एड्रियन लुपू अब […]

कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में एटीएम काउंटर में स्किमर मशीन लगाकर ग्राहकों का डेटा चुराने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने दक्षिण कोलकाता को जोधपुर पार्क से एक व दिल्ली के द्वारका इलाके से रोमानियाई गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस गिरोह का चौथा फरार आरोपी एड्रियन लुपू अब तक पुलिस की हाथों से लगातार बच निकल रहा है.

पुलिस का कहना है कि दिल्ली से फरार होने के बाद दो बार उसे पकड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रहा है. उसके साथियों से मिले सुराग के आधार पर उसकी तलाश लगातार जारी है. वह कहां-कहां जा सकता है, किन लोगों से संपर्क में रह सकता है, उस तक पहुंचने के लिए इस बारे में भी पता लगाने की कोशिश हो रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द उस तक पहुंचने में भी उन्हें कामयाबी मिलेगी.
गौरतलब है कि हेयर स्ट्रीट थाने में एक बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया था कि ब्रेबर्न रोड के एक एटीएम में स्किमर मशीन लगाकर ग्राहकों की जानकरी हासिल की जा रही है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने शुरुआत में 10 अप्रैल को एक रोमानियाई तक पहुंची, तो पता चला कि सिर्फ ब्रेबर्न रोड में ही नहीं, पार्क स्ट्रीट में भी एक बैंक के एटीएम में उन्होंने स्किमर मशीन लगाकर ग्राहकों के डेटा चुराये हैं. इसके बाद उस रोमानियन के कमरे से दो लैपटॉप व स्किमर मशीन को जब्त किया था. जब्त लैपटॉप को बाद में फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें