आद्रा : एक व्यक्ति का शव बाजार में फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस ने मृतक व्यक्ति का नाम मोहम्मद अनवर खान (50) बताया है जो आद्रा शहर के लोअर बनिया सोल इलाके के रहने वाले था.
पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पेशे से राज मिस्त्री के काम करने वाले अनवर गुरुवार रात को अपने घर से निकला था. शुक्रवार सुबह जब आद्रा नार्थ रेलवे बाजार के व्यापारी अपने दुकान खोलने पहुंचे तो उन लोगों ने देखा बाजार के एक छोर पर जहां मांस बिक्री किया जाता है वहां फंदे से अनवर का शव लटक रहा था.