स्थानीय लोगों को दुष्कर्म की भी आशंका
Advertisement
चार दिनों में चार शव बरामद
स्थानीय लोगों को दुष्कर्म की भी आशंका मौके से शराब की बोतलें और खैनी की पुड़िया मिली दो युवक गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी सिलीगुड़ी : बीते चार दिनों में चार शव बरामद होने से शहर में खलबली मची हुयी है. चार में तीन तो हत्या के मामले हैं.इससे शहर के लोग दहशत में […]
मौके से शराब की बोतलें और खैनी की पुड़िया मिली
दो युवक गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
सिलीगुड़ी : बीते चार दिनों में चार शव बरामद होने से शहर में खलबली मची हुयी है. चार में तीन तो हत्या के मामले हैं.इससे शहर के लोग दहशत में हैं. बुधवार की सुबह 75 वर्षीय एक आदिवासी वृद्धा का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी मच गयी है.
यह घटना सिलीगुड़ी शहर से सटे प्रधान नगर थाना अंतर्गत समर नगर के सिमुलगुड़ी इलाके में हुयी है. मृतका की पहचान कुक्कू उरांव के रूप में की गयी है. परिवार वालों ने थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. हांलाकि इलाकावासी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. इस मामले में प्रधान नगर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार सुबह समर नगर के एक मैदान के कोने की झाड़ी में वृद्धा का शव बरामद होने से खलबली मच गयी. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.
घटनास्थल से वृद्धा का घर करीब सौ मीटर की दूरी पर है. शव देखकर परिवार में मातम पसर गया. वृद्धा अपनी बेटी के साथ रहती थी. बेटी गुन्नी उरांव ने बताया कि बीते मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह पचास रूपया लेकर देशी शराब पीने के इरादे से निकली थी. इलाके के दो युवक भी उसके साथ हो गये. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी. इसके बाद परिवार वालों ने रात भर उसकी काफी तलाश की.
बुधवार सुबह भी परिवार के सदस्य उन्हें तलाश रहे थे, कि तभी शव बरामद होने की खबर मिली. घटना स्थल की जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. एक 75 वर्षीय वृद्धा के साथ अमानविक अत्याचार और हत्या का यह मामला लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है.
शव बरामद होने वाले स्थान से करीब सौ फीट की दूरी पर शराब की बोतलें, खैनी की पुड़िया व एक गमछा बरामद हुआ है, जिसे लेकर वृद्धा रात को निकली थी. वहां खून के दाग भी पाये गये हैं. वृद्धा का शव खून से सना बरामद हुआ है. उसके सिर व चेहरे पर हमले के निशान भी पाये गये हैं. स्थानीय लोगों ने भी मंगलवार की रात वृद्धा को इलाके के ही दो युवक लड्डू व कार्तिक के साथ देखा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पर कमर के नीचे कपड़ा नहीं था.
उपरी भाग के कपड़े भी फटे हुए थे. शव की स्थिति को देखकर स्थानीय लोग दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो साथ शराब पीने के बाद उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने फौरन कार्यवायी करते हुए मंगलवार की रात वृद्धा के साथ देखे गये दो युवक लड्डू व कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है. गुरूवार आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement