Advertisement
भाजयुमो जिलाध्यक्ष पिस्तौल और बम के साथ गिरफ्तार
रायगंज : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष भक्त कुमार राय को एक आधुनिक पिस्तौल व देसी बम के साथ रायगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात लगभग तीन बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने रायगंज शहर के श्मशान कॉलोनी इलाके में स्थित उनके घर से […]
रायगंज : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष भक्त कुमार राय को एक आधुनिक पिस्तौल व देसी बम के साथ रायगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात लगभग तीन बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस ने रायगंज शहर के श्मशान कॉलोनी इलाके में स्थित उनके घर से पिस्तौल और एक थैले में रखे दो बम बरामद किये. वहीं भाजपा की ओर से अपने नेता को झूठे आरोप में फंसाने का आरोप लगाया गया है.
भक्त कुमार राय के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि देर रात पुलिस घर पर आयी और चोरी-छिपे बम व पिस्तौल आंगन में रखकर चली गयी. इसके कुछ समय बाद पुलिस ने उनलोगों को नींद से जगाया.
उन्होंने देखा कि घर के आंगन में बड़ी संख्या में पुलिस दीवार लांघकर दाखिल हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई को झूठे आरोप में फंसाने के लिए यह साजिश रची गयी है. जिले के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
रविवार दोपहर लगभग दो बजे भक्त कुमार राय को रायगंज जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने गिरफ्तार भाजयुमो नेता को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल दाम ने कहा कि भक्त कुमार राय को झूठे मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर रायगंज में राजनीतिक तनाव की स्थिति बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement