सिलीगुड़ी : जरा सी बात पर दिनदहाड़े एक सिरफिरे पति ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की. इस हमले में पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने घायल पत्नी को बरामद कर इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया है. मंगलवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन एनजेपी थाना अंतर्गत जाबराभीटा इलाके में हुई है.
घायल पत्नी का नाम संपा दास है. जबकि पति का नाम सुमन दास बताया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. पति सुमन दास अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. उसके बाद ही सुमन दास ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया.
जिसमें वह बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. उसके चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े- दौड़े मौके पर पहुंचे तो आश्चर्यचकित हो गए. संपा दास खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई थी. जबकि पास ही पति सुमन दास चाकू लेकर खड़ा था.
लोगों को देख कर हालांकि उसने भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ. पास पड़ोस के लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी. साथ ही इस घटना की सूचना एनजेपी थाना पुलिस को दी गयी. खबर मिलते ही दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची एवं आरोपी पति सुमन दास को भीड़ से बचाया.
उसे भी पुलिस की देखरेख में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनजेपी थाना पुलिस का कहना है कि पत्नी की हत्या की कोशिश के आरोप में पति सुमन दास को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घायल पत्नी को इलाज के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.