- ट्रेन से उतरकर यात्री वाहन में लादे गये थे कछुए
- मालदा से गंगारामपुर के रास्ते बांग्लादेश भेजने की थी योजना
Advertisement
मालदा : 1000 कछुए बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
ट्रेन से उतरकर यात्री वाहन में लादे गये थे कछुए मालदा से गंगारामपुर के रास्ते बांग्लादेश भेजने की थी योजना मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज संलग्न 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के रथबाड़ी इलाके में एक मेटाडोर में छापेमारी कर पुलिस ने एक हजार कछुआ जब्त किया. सोमवार सुबह इस छापेमारी में एक महिला सहित दो […]
मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज संलग्न 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के रथबाड़ी इलाके में एक मेटाडोर में छापेमारी कर पुलिस ने एक हजार कछुआ जब्त किया. सोमवार सुबह इस छापेमारी में एक महिला सहित दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत रथबाड़ी आउटपोस्ट पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मालदा मेडिकल कॉलेज के सामने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से कछुआ से भरे 41 बोरियों को यात्री वाहन पर लादा गया. गुप्त सूत्रों से खबर पाकर रथबाड़ी आउटपोस्ट पुलिस ने कछुआ से भरे 41 बोरियों को जब्त किया. हर एक बोरी में 30 -30 कछुआ था.
पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि इससे पहले मालदा में इतनी भारी संख्या में कछुआ पकड़ा नहीं गया है. मालदा जिला ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अनुप सिंह ने बताया कि इनको उत्तर प्रदेश से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से लाया गया है. इनको दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर इलाके में लिये जाना था.
वहां से इन्हें बांग्लादेश में बेचा जाता.घटना में तस्कर होने के शक पर एक महिला व मेटाडोर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. गिरफ्तार महिला का घर उत्तर प्रदेश के सुलतान नगर इलाके में है. जब्त कछुआ को वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement