23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पेट्रोल पंप डकैती, फर्जी एंबुलेंस, दो बाइक, आग्नेयास्त्र, मोबाइल समेत चार आरोपी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : वारदात के 36 घंटे के भीतर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की विशेष टीम ने सीरियल पेट्रोल पंप डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. डकैत गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही है. हालांकि एक सदस्य अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. डकैती में उपयोग की गयी कथित […]

सिलीगुड़ी : वारदात के 36 घंटे के भीतर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की विशेष टीम ने सीरियल पेट्रोल पंप डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. डकैत गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही है. हालांकि एक सदस्य अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. डकैती में उपयोग की गयी कथित एंबुलेंस गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इसके अतिरिक्त दो मोटरसाइकिल, एक आग्नेयास्त्र, चार मोबाइल सहित पांच हजार रुपया नकद भी बरामद हुआ है. आरोपियों को सोमवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा.
बता दें कि शुक्रवार रात डकैतों के इस गैंग ने दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा स्थित एक पेट्रोल पंप के अलावा जलपाईगुड़ी जिले के तीन पेट्रोल पंप पर धावा बोला. फांसीदेवा पेट्रोल पंप पर लूट में नाकाम डकैतों ने जलपाईगुड़ी जिले के तीन फूलबाड़ी के जियागंज, बंधुनगर व मयनागुड़ी पेट्रोल पंप पर डकैती को अंजाम दिया था. न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत जियागंज व बंधुनगर पेट्रोल पंप से करीब 80 हजार रुपये की लूट हुई थी.
वारदात सामने आते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एसीपी (पूर्व) अचिंत्य गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. विशेष टीम में सिलीगुड़ी थाना प्रभारी देवाशीष बोस, न्यू जलपाईगुड़ी थाना प्रभारी अनिर्वान भट्टाचार्य, माटीगाड़ा थाना प्रभारी मृण्मय घोष, खालपाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी सुबल घोष व उनकी टीम शामिल थी.
पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज व गुप्तचरों की सहायता से पुलिस डकैती के आरोपियों को दबोचने में कामयाब हुई है. आरोपियों में मोहम्मद खैरूल, मोहम्मद सैफुद्दीन, सुब्रत अधिकारी उर्फ इस्माइल व शिशु पाल उर्फ राजू शामिल हैं. आरोपियों की उम्र 26 से 30 के बीच हैं. सभी आरोपी उत्तर दिनाजपुर जिले के निवासी है. मोहम्मद खैरूल चोपड़ा, सुब्रत अधिकारी काचाकली, मोहम्मद सैफुद्दीन रामगंज का रहनेवाला है.
क्या कहते हैं डीसीपी
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि वारदात के बाद दार्जिलिंग व जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के साथ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस टीम ने संपर्क किया. घटना के 36 घंटे के भीतर डकैती में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गैंग में शामिल इनके अन्य साथियों को तलाशा जा रहा है. इनके मोबाइल डेटा से इनके सिलीगुड़ी में कई शागिर्दों का पता चला है. पुलिस सभी को तलाश रही है. सोमवार आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी है.
पुराने दागी हैं सभी आरोपी
पेट्रोल पंप डकैती कांड में गिरफ्तार चारों आरोपी पुराने दागी है. इनके खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है. आरोपी मोहम्मद खैरूल के खिलाफ उत्तर दिनाजपुर जिले के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व डकैती के मामले दर्ज हैं. वहीं सुब्रत अधिकारी व सैफूद्दीन के खिलाफ आर्म्स एक्ट, चौरी-छिनताई व डकैती के मामले दर्ज हैं.
बल्कि वर्ष 2015 में उत्तर दिनाजपुर जिले में हुए डकैती कांड में इस गैंग के कई सदस्य वांटेड हैं. बीते 18 दिसंबर को सिलीगुड़ी से सटे विधान नगर पेट्रोल पंप डकैती कांड में भी यही आरोपी शामिल थे. इससे पहले 14 दिसंबर को उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर पेट्रोप पंप डकैती कांड में भी इन्हीं लोगों का हाथ था.
डकैती के लिए गाड़ी चोरी कर बनायी एंबुलेंस
पेट्रोल पंप में डकैती के लिए इस गैंग ने एक बोलेरो गाड़ी की चोरी की. गाड़ी का नंबर प्लेट सहित गाड़ी के रंग में भी बदलाव लिया. इतना ही नहीं, गाड़ी को उन्होंने एंबुलेंस के रूप में सजाया. एंबुलेंस का स्टीकर, हूटर व नीली बत्ती भी लगायी. पुलिस के मुताबिक बीते 18 दिसंबर को विधान नगर पेट्रोल पंप पर डकैती के लिए इन लोगों ने दो बाइक का उपयोग किया था.
गत शुक्रवार की रात फांसीदेवा, मयनागुड़ी व फूलबाड़ी इलाके के पेट्रोल पंप में डकैती की योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इसी फर्जी एंबुलेंस का उपयोग इन लोगों ने किया.
डकैती को अंजाम देने के बाद एंबुलेंस को माटीगाड़ा इलाके में अपने शागिर्दों के पास छिपाया और सभी आरोपी अलग-अलग हो गये. रविवार की सुबह से ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की विशेष टीम इन लोगों का पीछा किया. दो आरोपियों को माटीगाड़ा, फूलबाड़ी व खालपाड़ा से गिरफ्तार किया. पांच में से एक फरार होने में सफल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें