Advertisement
कोलकाता : रिवॉल्वर दिखा कॉल सेंटर मालिक से वसूले 2.20 लाख
कोलकाता : रिवाॅल्वर दिखाकर धमकाने के बाद एक काॅल सेंटर के मालिक से दो लाख 20 हजार रुपये रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने एक रंगदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जयदेव मंडल है. वह बेहला के एसएन रॉय रोड का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक, कॉल सेंटर के मालिक रितेश […]
कोलकाता : रिवाॅल्वर दिखाकर धमकाने के बाद एक काॅल सेंटर के मालिक से दो लाख 20 हजार रुपये रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने एक रंगदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जयदेव मंडल है. वह बेहला के एसएन रॉय रोड का रहनेवाला है.
पुलिस के मुताबिक, कॉल सेंटर के मालिक रितेश मिश्रा ने इसकी शिकायत 14 दिसंबर को न्यू अलीपुर थाने में दर्ज करायी. शिकायत में बताया गया कि शाहपुर कॉलोनी में उनका काॅल सेंटर है.
14 दिसंबर को जयदेव उनके कॉल सेंटर में आया और रिवॉल्वर दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनके पास से दो लाख 20 हजार रुपये रंगदारी लेकर भाग गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बेहला इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से दो लाख 10 हजार रुपये और रिवॉल्वर जब्त कर लिये गये.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि न्यू अलीपुर व इसके आसपास के इलाकों में इस गिरोह के खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी हैं.
जयदेव मंडल से पूछताछ कर लोगों को धमकाने, रंगदारी मांगने व जबरन प्रॉपर्टी खाली करवाने में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. न्यू अलीपुर इलाके का आतंक बने पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर इलाके में शांति स्थापित करने की कोशिश में पुलिस जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement