Advertisement
जलपाईगुड़ी: 14 लाख का गांजा जब्त, 30 लाख की सागौन लकड़ी भी जब्त
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस को एक ही दिन में दोहरी कामयाबी मिली. उसने दो लॉरियों से 14 लाख रुपये कीमत का गांजा और 30 लाख रुपये कीमत की अवैध सागौन लकड़ी जब्त की है. रविवार शाम को चलाये गये अभियान में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी को गांजा तस्करी […]
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस को एक ही दिन में दोहरी कामयाबी मिली. उसने दो लॉरियों से 14 लाख रुपये कीमत का गांजा और 30 लाख रुपये कीमत की अवैध सागौन लकड़ी जब्त की है. रविवार शाम को चलाये गये अभियान में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी को गांजा तस्करी के मामले में, जबकि बाकी दो को सागौन लकड़ी की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना की पुलिस ने सादा पोशाक में जलपाईगुड़ी शहर संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पहाड़पुर मोड़ में अभियान चलाया. इस दौरान दो लॉरियों को रोककर उनकी तलाशी की गयी. इन लॉरियों में से एक में बेशकीमती सागौन लकड़ी रखी मिली जिसके कोई वैध कागजात नहीं थे.
लकड़ियों की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी. इस मामले में बिहार निवासी दो आरोपियों मोहम्मद मुबारक और मोहम्मद अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया.
उधर, दूसरी लॉरी के गुप्त चेम्बर से करीब 145 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब साढ़े चौदह लाख रुपये आंकी गयी है. इस मामले में पुलिस ने पवन कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह भी बिहार निवासी है. गांजा और लकड़ी दोनों को ही असम से बिहार तस्करी किया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement