Advertisement
उप प्रधान ने चार सदस्यों को पीटकर किया जख्मी
हुगली : आरामबाग में एक ही परिवार के चार सदस्यों की पिटाई की गयी. घर में तोड़फोड़ के बाद लूटपाट का आरोप आरामबाग के तृणमूल विधायक कृष्ण चंद्र सांतरा के भाई आलोक सांतरा पर लगा है. जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार देर रात आरामबाग के मायापुर 2 नंबर ग्राम पंचायत कालदेना ग्राम के दासपाड़ा की […]
हुगली : आरामबाग में एक ही परिवार के चार सदस्यों की पिटाई की गयी. घर में तोड़फोड़ के बाद लूटपाट का आरोप आरामबाग के तृणमूल विधायक कृष्ण चंद्र सांतरा के भाई आलोक सांतरा पर लगा है. जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार देर रात आरामबाग के मायापुर 2 नंबर ग्राम पंचायत कालदेना ग्राम के दासपाड़ा की है.
आलोक सांतरा 2 नंबर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान हैं. इस घटना में घायल हुए एक ही परिवार के चार लोगों को आरामबाग महकमा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. घायलों में से दो महिला बतायी जा रही है. वहीं आलोक सांतरा का आरोप है कि उन पर हमला हुआ है. दोनों पक्षों के तरफ से आरामबाग थाना में प्राथिमिकी दर्ज की गयी है. बीती रात दासपाड़ा स्थित कार्तिक दास के घर पर शोर हो रहा था. शोर सुनकर आलोक सांतरा कार्तिक के घर पर गये. आरोप है कि कार्तिक दास की पिटाई आलोक सांतरा ने कर दी.
बीच बचाव में आये कार्तिक के चाचा के दो बेटों की भी पिटाई कर दी. इस दौरान महिलाओं की भी पीटा गया. आरोप यह भी है कि मारपीट के बाद आलोक ने अपने साथियों को घटनास्थल पर बुलाया और घर में तोड़फोड़ के बाद लूटपाट करके निकल गये. शुक्रवार सुबह पीड़ित परिवार के तरफ से थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement