31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्जदार ने की महाजन की हत्या, महाजन महिला को घर बुलाकर मौत के घाट उतारा

सिलीगुड़ी : रुपया चुकाने के बदले कर्जदार ने महाजन महिला को मौत के घाट उतार दिया. सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी से सटे बागडोगरा थाना अंतर्गत खुदीराम पल्ली इलाके में घटी है. आरोप है कि कर्जदार ने धारदार हथियार से महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृत महिला की पहचान लक्ष्मी सरकार […]

सिलीगुड़ी : रुपया चुकाने के बदले कर्जदार ने महाजन महिला को मौत के घाट उतार दिया. सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी से सटे बागडोगरा थाना अंतर्गत खुदीराम पल्ली इलाके में घटी है. आरोप है कि कर्जदार ने धारदार हथियार से महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने मृत महिला की पहचान लक्ष्मी सरकार (47) के रूप में की है.
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के फोरेन्सिक विभाग में मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बागडोगरा थाना पुलिस ने आरोपी कर्जदार अजय दास (43) को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार आरोपी को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अजय दास ने करीब छह महीने पहले 10 प्रतिशत ब्याज पर लक्ष्मी सरकार से 25 हजार रुपये का कर्ज लिया था. कुछ महीने से अजय ने मूलधन तो दूर ब्याज देना भी बंद कर दिया था. ब्याज सहित कर्ज वापस लौटाने के लिए लक्ष्मी बार-बार अजय पर दबाव बना रही थी. रविवार की रात अजय ने कर्ज का रुपया वापस लौटाने के लिए लक्ष्मी को अपने घर बुलाया. उसके बाद से लक्ष्मी का कुछ पता नहीं चला.
रविवार की देररात परिवार वालों ने लक्ष्मी के लापता होने की जानकारी बागडोगरा थाना पुलिस को भी दी. इसके बाद सोमवार तड़के करीब 4 बजे इलाके की सड़क पर लक्ष्मी का खून से सना शव बरामद हुआ. जानकारी मिलते ही बागडोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं खून के निशान का पीछा कर आरोपी कर्जदार अजय दास को उसके घर से गिरफ्तार किया. परिवार वालों ने बताया कि बीते रविवार की रात अजय ने रूपया देने के लिए लक्ष्मी को फोन कर बुलाया. रात के करीब 8 बजे लक्ष्मी हिसाब का खाता लेकर घर से निकली थी. अजय से रूपया लेकर बागडोगरा बाजार से सब्जी-भाजी लेकर वापस लौटने वाली थी.
लेकिन रात के दस बजे तक लक्ष्मी के न लौटने से परिवार वाले चिंतित हुए और उसे तलाशना शुरू किया. परिवार के लोग अजय के घर तक भी गये, लेकिन अजय ने बताया कि लक्ष्मी रूपया लेकर बहुत पहले ही घर के लिए चली गयी. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को अवगत कराया. सोमवार तड़के करीब चार बजे इलाके में कुत्ते बहुंत भौंकने लगे.
लोगों ने बाहर आकर देखा सड़क पर लक्ष्मी का खून से सना शव पड़ा हुआ था. गला रेतने के बाद भी लक्ष्मी के शरीर पर धारदार हथियार के कई जख्म पाये गये. मौके पर पहुंची पुलिस खून के निशान का पीछा करते हुए अजय दास के घर तक पहुंची. अजय दास के घर में खून के निशान, खून से सने कपड़े आदि बरामद हुए. उसके बाद पुलिस ने अजय दास को गिरफ्तार किया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया
पुलिस पूछताछ में आरोपी अजय दास ने गुनाह कबूल लिया है. बागडोगरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कर्ज का रूपया वापस करने के लिए लक्ष्मी उसपर दबाव बना रही थी. रास्ता-घात, बाजार-हाट कहीं भी रूपए के लिए जलील करती थी. उसी रंजिश में रविवार की रात उसने लक्ष्मी का गला रेत दिया.
उसके शव को घर में छिपाकर रखा और तड़के शव को नदी में फेंकने की कोशिश की. कुत्तों के भौंकने पर शव को सड़क पर छोड़कर वह भाग गया. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरूण हलदार ने बताया कि महिला के गले व शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के जख्म पाये गये हैं. सड़क से लेकर आरोपी के घर तक भ्ज्ञी खून के निशान मिले हैं.
सुरागों की बिना पर आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है. अदालत ने उसे14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद मृत महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें