11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 ट्रैवल एजेंसियों पर छापा, 16 लाख की रेल टिकटों के अवैध खरीद फरोख्त का खुलासा

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल द्वारा शुक्रवार को ऑपरेशन तत्काल के तहत 12 ट्रैवल एजेंसियों पर छापेमारी कर 4.4 लाख के लाइव रेलवे ई-आरक्षण टिकटो को बरामद किया है वहीं करीब 16.3 लाख रुपये रेलवे टिकटों के अवैध खरीद-फरोख्त का खुलासा किया है. पूरे मामले में आरपीएफ ने अभी तक कुल 19 टिकट […]

कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल द्वारा शुक्रवार को ऑपरेशन तत्काल के तहत 12 ट्रैवल एजेंसियों पर छापेमारी कर 4.4 लाख के लाइव रेलवे ई-आरक्षण टिकटो को बरामद किया है वहीं करीब 16.3 लाख रुपये रेलवे टिकटों के अवैध खरीद-फरोख्त का खुलासा किया है. पूरे मामले में आरपीएफ ने अभी तक कुल 19 टिकट दलालों को भी हिरासत में लिया गया है.
ट्रैवल एजेंसियों पर छापेमारी में 190 रेलवे लाइव ई-टिकट और 83,000 कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आरपीएफ ने बरामद किया है. जिन एजेंसियों पर छापेमारी हुई उनमें बर्दमान स्थित केजीएम कम्यूनिकेशन, बर्दमान स्थित इंडननेट वर्ल्ड डेरा, बासबेरी स्थित हेलो सेंटर, रिसड़ा स्थित राजराजेश्वरी ट्रैवल, हुगली स्थितसेख ट्रैवल, कोलकाता स्थित सुभाष ट्रैवल, हुगली स्थित रेलवे टिकट बुकिंग सेंटर, डानकुनी स्थित एसबी ट्रैडर्स एंड मोबाइल सेंटर हावड़ा के सलकिया स्थित इनफिनीटी सलकिया और ओम गुप्ता, सेवड़ाफुली स्थित एसएस टूर्स एंड ट्रैवल, सेवड़ाफुली स्थित दिशा होस्पिला, श्रीरामपुर स्थित गलोबल कंप्यूटर एडुकेशन, बर्दमान स्थित प्रितेश एजेंसी, बर्दमान स्थित शोभायात्रा ट्रैवल और नलहटी स्थित गणपति इंटरप्राइस शामिल है.
हावड़ा मंडल आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त रजनीश त्रिपाठी के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल के कुल 12 थानों ने एक साथ हावड़ा मंडल के विभिन्न एजेंसियों पर छापेमारी की. इस दौरान हावड़ा आरपीएफ के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने पूरी कार्रवाई में सहयोग किया.
कार्रवाई में अंबिका कालना, बैंडेल, बाली, चंदननगर, डानकुनी, हावड़ा नार्थ, हावड़ा सेंट्रल, कोलाघाट, सेवड़ाफुली, नवद्वीप, बर्दमान और नैहाटी के आरपीएफ थानों ने हिस्सा लिया. आरपीएफ अधिकारी तड़के सुबह एजेंसियों के दफ्तर पहुंचे और कार्रवाई शुरु किया. एजेंसियों पर छापेमारी में आरपीएफ को कई सीपीयू और कंप्यूटर के साथ दस्तावेज बरामद किया.
वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक के कार्रवाई में कुल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के कुल 76 फर्जी निजी आईडी की पहचान की गयी है. अभी तक इन निजी आईडी पर कुल 16.3 लाख रुपये तक का रेलवे आरक्षण कराया गया था.
  • 190 रेलवे लाइव ई-टिकट और 83,000 कैश के साथ कई दस्तावेज भी बरामद
  • 4.4 लाख के लाइव ई-आरक्षण टिकट बरामद, 19 दलाल हिरासत में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें