कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत लेकटाउन थाना के दमदम पार्क चार नंबर टैंक के नजदीक एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत के पास दिनदहाड़े प्रमोटर को गोली मारने की घटना में सुपारी देने की बात सामने आयी है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बाबू नायक ने कुछ दिनों पहले ही प्रमोटर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
और रुपये नहीं देने पर उसने ही सुपारी देकर हत्या करने के लिए दो लोगों को भेजवाया था. दोनों जाकर रुपये मांगे और रुपये नहीं देने पर गोली मारकर फरार हो गये. जख्मी हालत में प्रमोटर शेखर पोद्दार अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस बाबू नायक समेत लिप्त अभियुक्तों की तलाश में जुटी है.
कुछ दिनों पहले ही नायक ने मांगी थी रंगदारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद पार्टनर चिरदीप ने शिकायत दर्ज करायी है कि कुछ दिनों पहले ही बाबू नायक ने पांच लाख रुपये रंगदारी के तौर पर प्रमोटर से मांगी थी, नहीं देने पर उसी ने हत्या की कोशिश करवाया. इधर, पुलिस का अनुमान है कि प्रमोटर की हत्या के लिए सुपारी किलर का इस्तेमाल किया गया था. घटना के बाद से ही बाबू नायक फरार है. उसकी तलाशी में देर रात पुलिस ने उसके घर भी छापेमारी की थी, लेकिन वह नहीं मिला.
बाबू नायक ने प्रमोटर से मांगी थी रंगदारी
नहीं मिलने पर ही बाबू ने करवाई फायरिंग
जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं प्रमोटर
बाबू नायक समेत सभी हमलावर फरार, ओड़िशा जाने का संदेह
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. बाबू नायक समेत इस घटना में लिप्त हमलवरों की तलाशी की जा रही है. विशेष टीम बनायी गयी है, जो बंगाल के बाहर दूसरे राज्य भी तलाशी के लिए रवाना होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि बाबू नायक समेत अन्य ओड़िशा फरार हो गये हैं.
क्या है घटना
शनिवार सुबह 11 बजे केष्टोपुर के शेखर पोद्दार और उनका पार्टनर चिरदीप राय दोनों मिलकर दमदम पार्क इलाके में निर्माणाधीन इमारत का कार्य करवा रहे थे. शेखर वहां पहुंच कर चिरदीप से बातचीत कर रहे थे. आरोप है कि उसी समय मुंह पर काला कपड़ा बांधे दो लोग पहुंचे थे और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर शेखर को गोली मार कर दोनों फरार हो गये. उसके पास मौजूद नकद रुपये और कुछ गहने छीनकर फरार हो गये थे.
भाजपा संग मिलकर कर रहे हैं रंगदारी
भाजपा नेता पीयूष कानोड़िया के साथ मिलकर बाबू नायक रंगदारी कर रहा है. वह पहले माकपा के समय से ही बदमाशी करते आ रहा है. अब भाजपा के साथ मिलकर रंगदारी कर रहा है. भाजपा नेता के साथ उसकी तस्वीर आने से साफ हो गया है कि भाजपा भी उसके साथ रंगदारी के कार्य में मिली हुई है. लेकिन कोई भी हो, पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
सुजीत बोस, तृणमूल विधायक, विधाननगर
वह बहुत पहले की है तस्वीर
प्रत्येक साल ही होली के त्योहार में हम लोगों के साथ रंग का त्योहार मनाने जाते हैं. वहां उस इलाके में चार बस्ती है और त्योहार में चारों बस्ती इलाके में जाते हैं, उसी दौरान की तस्वीर होगी. मुझे खुद याद भी नहीं है, लेकिन काफी पहले की तस्वीर है. करीब आठ से नौ साल पहले की होगी.
पीयूष कानोड़िया, भाजपा नेता
