Advertisement
संपत्ति के लिए बेटे ने की पिता की हत्या
कोलकाता : संपत्ति के लिए एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. घटना विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना अंतर्गत साल्टलेक के नयापट्टी की है. मृतक का नाम बच्चन मंडल है. छह अक्तूबर को घटी घटना के बाद से पिता बच्चन मंडल अस्पताल में भर्ती थे जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गयी. पुलिस […]
कोलकाता : संपत्ति के लिए एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. घटना विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना अंतर्गत साल्टलेक के नयापट्टी की है. मृतक का नाम बच्चन मंडल है. छह अक्तूबर को घटी घटना के बाद से पिता बच्चन मंडल अस्पताल में भर्ती थे जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार बेटे का नाम विश्वजीत मंडल है. छह अक्तूबर को घटना घटी. उस दिन संपत्ति के लिए बेटा और पिता में विवाद हुआ. बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई की. बताया जाता है कि परिवार में सम्पत्ति को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इसके पहले भी पिता और बेटे में विवाद हुआ था.
छह अक्टूबर को हुए विवाद में बेटे ने बुरी तरह से पिता को लहूलुहान कर दिया था, जिससे ठीक पांच दिन बाद अस्पताल में उनकी सांसें थम गयीं. पुलिस का कहना है कि बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement