17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में फिर भारी मात्रा में गांजा जब्त, एनजेपी पुलिस ने दो तस्करों को भी दबोचा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार को 240 किलो गांजा बरामद किया है. इस अभियान में दो गांजा तस्करों की गिरफ्तारी भी हुयी है. जब्त गांजा काफी उन्नत किस्म बर्मिश बताया […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार को 240 किलो गांजा बरामद किया है. इस अभियान में दो गांजा तस्करों की गिरफ्तारी भी हुयी है. जब्त गांजा काफी उन्नत किस्म बर्मिश बताया जा रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार जलपाईगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश कर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब्त गांजा बर्मा से पड़ोसी राज्य असम के रास्ते कूचबिहार, सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार के लिए रवाना किया गया था. गुप्त जानकारी के आधार पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने फूलबाड़ी इलाके में घात लगाया. एक पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ. गांजा तस्करों के लिए पिकअप वैन में गुप्त चेंबर बनाया गया था.
पेपर व प्लास्टिक में गांजा पैक कर उसी चेंबर में छिपाकर रखा गया था. पुलिस की आंखो में धूल झोंकने के लिए वैन में अन्य सामान में लदा था. पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में चंदन दास व संयज सिंह शामिल है. ये दोनों असम के बारपेटा इलाके के निवासी हैं. जब्त गांजे की बाजार मूल्य दस लाख रूपए से अधिक आंकी जा रही है. इससे पहले भी सिलीगुड़ी के रास्ते तस्करी हो रहे गांजे के कई बड़े खेप को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने जब्त किया है.
बीते चार महीनों में 800 किलो के करीब गांजा जब्त किया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों को बुधवार जलपाईगुड़ी एनडीपीएस अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें