Advertisement
डकैती की साजिश पर फिरा पानी, गिरफ्तार : तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तत्परता ने दुर्गापूजा के पहले सिलीगुड़ी शहर से एक बड़ी घटना को टाल दिया है. सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी शहर में किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे. मंगलवार तीनो को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तत्परता ने दुर्गापूजा के पहले सिलीगुड़ी शहर से एक बड़ी घटना को टाल दिया है. सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी शहर में किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे. मंगलवार तीनो को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है. अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पूजा के इस मौसम में चोर, उच्चको व छिनताईबाजो का आतंक बढ़ गया है. दुर्गोत्सव में शहरवासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. बीते सोमवार की देररात गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने शहर के वर्दमान रोड इलाके से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
उनके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपियों में नितेश हेम्ब्रम, मोहम्मद बसीरुद्दीन व रूपचंद राई शामिल हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनो आरोपी उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा थाना इलाके का निवासी है. किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से तीनों सिलीगुड़ी पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement