Advertisement
धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या
कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत लालबाजार कोड़ापाड़ा निवासी हराधन कोड़ा उर्फ़ हारु ने अपनी पत्नी संध्या कोड़ा (52) की हत्या कर दी. इस संबंध में उसके पुत्र जीते कोड़ा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.जीते ने कहा कि रविवार की रात उसकी मां संध्या अपने कमरे में थी और जीतें पास ही रहनेवाले […]
कुल्टी : कुल्टी थाना अंतर्गत लालबाजार कोड़ापाड़ा निवासी हराधन कोड़ा उर्फ़ हारु ने अपनी पत्नी संध्या कोड़ा (52) की हत्या कर दी. इस संबंध में उसके पुत्र जीते कोड़ा ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.जीते ने कहा कि रविवार की रात उसकी मां संध्या अपने कमरे में थी और जीतें पास ही रहनेवाले अपने फूफा के घर सोने गया था.
देर संध्या नौ बजे के बाद उसके पिता हारु कोड़ा शराब के नशे में धुत होकर घर में घुसा. वह रोजाना ही शराब का सेवन करता है. घर में घुसने के बाद किसी बात पर उसकी मां तथा उसके पिता के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी क्रम में उसके पिता ने घरेलू धारदार हथियार से उसकी मां के गर्दन पर लगातार कई बार किये तथा उसे रक्तरंजित छोड़ घर से भाग निकला.
उसने कहा कि उसकी पत्नी जब घर में गई तो उसने सास को रक्त में डूबा पाया. उसने उसे इसकी सूचना दी. जब वह घर पहुंचा तो उसकी मां की मौत हो चुकी थी. उसने मां के शव को छोड़ कर पिता की तलाश शुरू की, लेकिन पूरा रात खोजने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. सोमवार की सुबह जीते ने इसकी सूचना पड़ोसियों तथा स्थानीय पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद जीते के बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. थाना प्रभारी श्री स्वर्णकार ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. शिकायतकर्त्ता ने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सभी पहलुओं की जांच हो रही है. आरोपी हारू की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement