31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक चीटिंग डिवाइस सप्लाई करनेवाला कांस्टेबल गिरफ्तार

कोलकाता : बंगाल पुलिस के कांस्टेबल की परीक्षा के दौरान हाइटेक चीटिंग डिवाइस सप्लाई करते हुए सीआइडी की टीम ने कुछ छात्रों को पकड़ा था. इस मामले में राज्यभर के विभिन्न थानों में 42 से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. इस मामले की जांच करते हुए सीआइडी की टीम ने बर्दवान से कोलकाता पुलिस के […]

कोलकाता : बंगाल पुलिस के कांस्टेबल की परीक्षा के दौरान हाइटेक चीटिंग डिवाइस सप्लाई करते हुए सीआइडी की टीम ने कुछ छात्रों को पकड़ा था. इस मामले में राज्यभर के विभिन्न थानों में 42 से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. इस मामले की जांच करते हुए सीआइडी की टीम ने बर्दवान से कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजीव सरकार (कांस्टेबल, प्रथम बटालियन), जय गोपाल सरकार (सहयोगी) और मनोज विश्वास उर्फ सुशील (सहयोगी) है. सीआइडी की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया है.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, कांस्टेबल की परीक्षा में छात्रों को हाइटेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सप्लाई राजीव ने की थी. वह छात्रों को 10 लाख रुपये के एवज में कांस्टेबल की नौकरी मिलने का प्रलोभन दिया था. परीक्षा सेंटर में जाने के बाद परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के अंदर वह परीक्षार्थी को सवालों के जवाब उन्हीं डिवाइस के जरिये बताने वाला था.
इस मामले की जांच के दौरान सबूत हाथ लगने पर बर्दवान के कटवा थाने की पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ करने के बाद राजीव का नाम सामने आया. इसके बाद उसे पकड़कर उससे पूछताछ करने के बाद अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अब तक सात की गिरफ्तारी हुई है.
ज्ञात हो कि एटीएम कार्ड की शक्ल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व हेडफोन के साथ सीआइडी की टीम ने कांस्टेबल की परीक्षा देते हुए राज्यभर में कई छात्रों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब इस गिरोह को चलानेवालों की गिरफ्तारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें