36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षिप्रा एक्सप्रेस से ब्रीफकेस चुरा कर भाग रहा बदमाश बर्दवान में गिरफ्तार

कोलकाता : डाउन क्षिप्रा एक्सप्रेस से गुरुवार को हावड़ा स्टेशन आ रहे एक यात्री का ब्रीफकेस गायब हो गया था. यात्री ने टोल फ्री नंबर 182 पर फोन कर आरपीएफ कंट्रोल को जानकारी दी, जिसके बाद आरपीएफ कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बर्दवान स्टेशन पर अभियान चला कर एक व्यक्ति को ब्रीफकेस के साथ गिरफ्तार […]

कोलकाता : डाउन क्षिप्रा एक्सप्रेस से गुरुवार को हावड़ा स्टेशन आ रहे एक यात्री का ब्रीफकेस गायब हो गया था. यात्री ने टोल फ्री नंबर 182 पर फोन कर आरपीएफ कंट्रोल को जानकारी दी, जिसके बाद आरपीएफ कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बर्दवान स्टेशन पर अभियान चला कर एक व्यक्ति को ब्रीफकेस के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि वह क्षिप्रा एक्सप्रेस से एक व्यक्ति का ब्रीफकेस लेकर उतर गया था. आरोपी का नाम राजू चौहान (24) है. वह बर्दवान के नियामकपुर थाना अंतर्गत कुल्टी इलाके का रहनेवाला है. बर्दमान इंस्पेक्टर रजत रंजन के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आरोपी को उस वक्त बर्दवान स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जब वह स्टेशन से भागने के फिराक में था.
आरपीएफ अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर बर्दवान रेलवे राजकीय पुलिस को सौंप दिया. बर्दवान जीआरपी में आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 379 और 411 के तहत मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, क्षिप्रा एक्सप्रेस के एस 9 कोच में चंद्रभान अपने परिवार के साथ हावड़ा आ रहे थे. बर्दवान स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद उन्होंने देखा कि उनका ब्रीफकेस गायब है. इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत ट्रेन में मौजूद आरपीएफ कर्मियों को दी. इसके साथ ही आरपीएफ कंट्रोल रूम में शिकायत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें